logo

चित्रकूट के नवआगंतुक एसपी अरुण कुमार सिंह ने चार्ज सँभालते ही पत्रकारों से की वार्ता —



चित्रकूट से बड़ी खबर _नवआगंतुक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया की सेवा के शुरुआती वर्ष से ही वो एंटी डकैती और एंटी नक्सल अभियान से जुड़े रहे हैं जिस कारण वह इस क्षेत्र को भी अच्छे से समझते हैं । उनका पहला प्रयास होगा की ग्रामीण पोलिसिंग को पूरी तरह मज़बूत किया जाय ।चित्रकूट में डकैतों की समाप्ति हो गई है इसलिए आमजन को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा जिससे ज़िले की पोलिसिंग पूरी तरह पारदर्शी हो और किसी भी अच्छे भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो ।आपको बता दें की अरुण कुमार सिंह एक बेहद संवेदनशील, कार्य के प्रति जिम्मेदार , बेहद ईमानदार किस्म के जनता से सीधा संवाद रखने वाले अधिकारियों में गिने जाते है। इससे पहले वो एसपी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय पर तैनात थे । चित्रकूट जिले में उनकी बतौर कप्तान पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वो नोएडा एसपी सिटी , रामपुर एडिशनल एसपी और गोरखपुर में एसपी साउथ के पद पर तैनात रहे है। एसपी अरुण कुमार अपराध पर मजबूत पकड़ रखते है जो केस मर्डर झगड़े फसाद के लाइलाज हो चुके है उन्हे सुलझाने में महारत हासिल रखते है। अभी बीते वर्ष गोरखपुर पुलिस को चुनौती बना केस खोलकर जब खुलासा किया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। कोरिया में बैठकर भारत के राज्य यूपी के जिले गोरखपुर में मर्डर कराने की घटना बड़ी दिलचस्प थी।
रामपुर में भी कई बड़े केसों को सुलझाने का काम किया। एसपी सिटी नोएडा के दौरान अपराध और कानून व्यवस्था पर बदा काम किया था जिसके चलते कई बड़े नामी गिरामी बदमाश जेल भेजे गए। माफ़ियों पर लगाम लगाने का सिलसिला नोएडा में अरुण कुमार ने शुरू किया। योगी सरकार के बनते ही उन्हे पहली पोस्टिंग नोएडा दी गई थी। अरुण कुमार सिंह का जन्म आजमगढ़ जिले में एक सभ्रांत परिवार 1967 में हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा आजमगढ़ में होने के बाद आपने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन ओर मास्टर डिग्री हासिल की । और सिविल सर्विस में आए। हमेशा जहां भी तैनात रहे अपने कुशल व्यवहार से लोगों के दिलों में छाप छोड़ते रहे। ट्रांसफर के बाद आज भी लोग अरुण कुमार सिंह को अपने जेहन से निकाल नहीं पाते है।
नवआगंतुक पुलिस अधीक्षक ने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए आप हम तक समस्याएँ पहुँचाइये हम निराकरण करायेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट-चित्रकूट

14
2901 views